Biggest surprise – Ben Stokes most expensive player in IPL Auction 2017
सबको हैरान कर स्टोक्स बने सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL auction 2017 के 10 वे सीजन में 351 खिलाड़ियो के भाग्य का फैसला हुआ आज।
14.5 करोड़ के साथ पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले बेन स्टोक्स (Ben stokes) सबसे मेहेंगे खिलाड़ी रहे।
दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को पिछले सीजन के ख़राब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ा और अब इस सीजन के आईपीएल में वो नज़र नहीं आएँगे।
(Pune super giants) पुणे सुपरजाइंट्स , IPL auction 2017 नीलामी में देर से आई और तब तक बेन स्टोक्स पर छिड़ी जंग 13 करोड़ की बोली तक पहुँच चुकी थी लेकिन फिर भी मुम्बई , दिल्ली और बंगलुरु को पीछे करते हुए उन्होंने स्टोक्स को 14. 5 करोड़ की बोली के साथ पुणे की जेर्सी पहना दी।
इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) आईपीएल के इतिहास में पहली बार सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे, उन्होंने आईपीएल नीलामी IPL auction 2017 से एक दिन पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दिया और पुणे के कप्तान धोनी को हटा के अब युवा स्टीवन स्मिथ (Steven smith) है।
स्टॉक पर जहाँ इतने पैसे बरसे वही उनके कप्तान और सीमित ओवरों के विशेषज्ञ मने जाने वाले एओन मॉर्गन (Eoin Morgan) को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए पर पंजाब ने ख़रीदा।
इंग्लैंड की ओर से एक और आश्चर्यजनक नाम युवा तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) का रहा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें 12 करोड़ रुपए में खरीदा। जहाँ बड़े बड़े प्लेयर्स को अपनी बेस प्राइस नहीं मिल रही थी वही इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को कुल मिलाकर 32.70 करोड़ रुपए मिले, उधर भारत के 19 खिलाड़ियों को 19.45 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया है|
न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुपिटल से IPL 2017 auction नीलामी की शुरुआत हुई थी और इस सीजन में भी वो पहली बार नहीं बिके लेकिन दूसरी बार उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में ख़रीदा।
पिछले साल 8. 5 करोड़ की कीमत पाकर सबको हैरान करने वाले पवन नेगी को इस बार बंगलुरु ने 1 करोड़ में ख़रीदा।
नाथन कोल्टर नाइल का आधार मूल्य 1 करोड़ रुपए है, केकेआर और एसआरएच के बीच इन्हें खरीदने का घमासान हो रहा है, देखते हैं जीत किसकी होगी, अंत में जीत केकेआर की हुई, उन्होंने 3 करोड़ 50 लाख रुपए में कोल्टर नाइल को ख़रीदा ।
पहली बार नीलामी में एसोसिएट क्रिकेटरों को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया और इसी पहले मौके पर सबको चौकाते हुए 50 लाख की बेस प्राइस वाले अफगानिस्तान के गेंदबाज़ राशिद खान 4 करोड़ की कीमत ले उड़े। जबकि उन्ही के कप्तान मोहज़्मद नबी अपनी बेस प्राइस 30 लाख में बिके। दोनों को ही हैदराबाद ने ख़रीदा। नीलामी में कुल 6 एसोसिएट खिलाड़ियो को शामिल किया गया जिनमे 5 अफगानिस्तान और 1 यूएई का खिलाड़ी है।
आपको बता दे की इस नीलामी से पहले फ्रैंचाइज़ों ने कुल 63 खिलाड़ियो को रिलीज़ किया था जिसमे केविन पीटरसन , इरफ़ान पठान , इशांत शर्मा , पवन नेगी , ताहिर और मॉर्गन जैसे नाम शामिल थे।
पठान और इशांत को जहाँ खरीददार ही नहीं मिले वही पीटरसन ने तो नीलामी से ही अपना नाम वापस ले लिया था।
इस नीलामी की शुरुआती लिस्ट में कुल 799 नाम थे जिनमे 160 अनुभवी और 639 गैर अनुभवी खिलाड़ी थे। बाद में इसे घटाकर 351 तक कर दिया गया जिसमे 226 भारतीय और 125 विदेशी खिलाड़ी है।
टूर्नामेंट में कुल 60 मैच 47 दिनों तक 10 अलग मैदानों में खेले जाएंगे। फाइनल हैदराबाद में खेला जाएगा जबकि क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर के जगह अभी तय नहीं किए गए है।
खिलाड़ियो के कॉन्ट्रक्ट के साथ आईपीएल का यह सीजन आखरी है और 2018 में सभी खिलाड़ियो की दोबारा नीलामी होगी और साथ ही फ्रैंचाइज़ी को नया बजट मिलेगा। एक और बड़ी बात जो 2018 में होगी वो ये कि आईपीएल से प्रतिबंधित हुई दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी वापसी करेंगे।
आज के दिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 23.35 करोड़ रुपए खर्च कर सकती थी
गुजरात लायंस – 14.35 करोड़
मुंबई इंडियन्स – 11.55 करोड़ रुपए
दिल्ली डेयरडेविल्स – 23.10 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 20.90 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स – 19.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 17.82 करोड़
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स – 17.50 करोड़